केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचे. यहां उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर सरकार की जमकर तारीफ की. राजनाथ सिंह ने कहा इस कदम से अब देश में गरीब और अमीर के बीच की खाई कम होगी और साथ ही काली कमाई करने वाले लोग दिवालिया हो जाएंगे.
इस कदम से राजनीति में सुचिता आएगी, सिर्फ उत्तर प्रदेश के चुनाव में ही नहीं, देश की राजनीति पर इसका बेहतर असर होगा. इस निर्णय से भ्रष्टाचार कम होगा और बड़े राजनीतिक बदलाव होंगे. सिंह ने कहा कि जिस गति से हमारी अर्थव्यवस्था चल रही है, उसके देखते हुए ऐसा लगता है कि 15 से 20 सालों में भारत सुपर पावर बन जाएगा.
राजनाथ सिंह ने पूरे भरोसे के साथ कहा कि बड़े नोटों के बंद होने से भारत आर्थिक तौर पर मजबूत होगा और देश का भविष्य उज्ज्वल बनेगा. जीएसटी पर उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्रियों के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में 1.30 फीसदी से 1.45 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. सिंह ने लोगों को भरोसा दिया कि 1 अप्रैल, 2017 से जीएसटी जरूर लागू किया जाएगा, जिससे टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता आएगी.
Economists ka maan na hai ki GST laagu hone ke baad GDP mein 1.30 % se 1.45 % ka growth hoga: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/qUrflrmlZn
— ANI UP (@ANINewsUP) November 11, 2016