scorecardresearch
 

लखनऊ में होमगार्डों पर पुलिस का लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे होमगार्डों पर सोमवार को पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई होमगार्ड घायल भी हो गए.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे होमगार्डों पर सोमवार को पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई होमगार्ड घायल भी हो गए.

Advertisement

पुलिस के लाठीचार्ज के बाद प्रर्दशन कर रहे होमगार्डों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने पुलिस के वाहनों पर
पथराव किया. साथ ही पुलिस बूथ को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने आंसू-गैस के गोले छोड़े जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अपनी नियमितिकरण की मांग कर रहे थे. इसी मांग को लेकर होमगार्डों की लखनऊ में धरना-प्रदर्शन की योजना थी. राज्य के विभिन्न जिलों से आए होमगार्ड लखनऊ के  झूले लाल पार्क में जमा हुए. इसके बाद वह विरोध-प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की तरफ बढ़ने लगे. जब पुलिस ने इन्हें रोकना चाहा तो प्रदर्शन हिंसक हो गया. होमगार्डों ने पुलिस पर पथराव किया और बसों में तोड़फोड़ की. मोटरसाइकिलों को भी फूंक दिया गया.

पुलिस ने भी बल प्रयोग किया और इन होमगार्डों पर जमकर लाठी भांजी. यह लोग अपने नियमितिकरण और पुलिस के बराबर वेतन की मांग काफी दिनों से कर रहे है.

Advertisement

कविता नाम की एक महिला होमगार्ड ने कहा, 'हमारी यही मांग है हमें नियमित किया जाए. इन्होंने हमारे सर और उनके बच्चों को भी अगवा कर लिया है. इसके विरोध में हम धरने पर बैठे. पुलिस की फायरिंग से दो होमगार्ड घायल हो गए हैं.'

Advertisement
Advertisement