scorecardresearch
 

गोरखपुर अटैकः हनी ट्रैप-ISIS कनेक्शन, बैंक ट्रांजैक्शन... मुर्तजा अब्बासी पर हुए ये बड़े खुलासे

गोरखपुर कांड में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पूछताछ में सामने आया है कि लड़की ने अपनी फोटो भेजकर भारत आकर मिलने का वादा किया था.

Advertisement
X
अहमद मुर्तजा अब्बासी (फाइल फोटो)
अहमद मुर्तजा अब्बासी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मदद के लिए भेजे 40 हजार रुपये
  • Email से शुरू हुई थी बातचीत

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पुलिस की पूछताछ जारी है. इस दौरान ये जानकारी सामने आई है कि ये पूरा खेल हनी ट्रैप के साथ शुरू हुआ था. मुर्तजा अब्बासी के पास एक में E-Mail आई थी. ये मेल ISIS के कैंप से एक लड़की के नाम से आई थी.

Advertisement


अहमद मुर्तजा अब्बासी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक लड़की ने अपनी फोटो भेजकर भारत आकर मिलने का वादा किया था. इतना ही नहीं मुर्जता ने मदद के लिए 40,000 रुपये भी भेजे थे. इसके बाद Email के जरिए ही बातचीत शुरू हो गई. इसके बाद अब्बासी ISIS में शामिल होने की तैयारी करने लगा था. इसके बाद उसकी ISIS के लोगों से बातचीत शुरू हो गई.

अब्बासी ने पुलिस के बताया कि उसने लड़की के बताए बैंक अकाउंट में तीन बार रुपये ट्रांसफर किए थे. गौरतलब है कि अब आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी के पिता को यूपी एटीएस ने तलब किया है. उसके पिता मुनीर अहमद अब्बासी को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.अहमद मुर्तजा की बीमारी में पुराने इलाज और लम्बे समय से हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एटीएस ने पिता को अपनी जांच के दायरे में शामिल गया है.

Advertisement

हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी ने पूछताछ में CAA-NRC का जिक्र करते हुए कहा था कि 'मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था, कोई काम करने के पहले आदमी उसके बारे में सोचता है, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई, नेपाल में भी नहीं सो पाए थे.' कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ सही नहीं हो रहा है. इन्हीं सब बातों से गुस्से में था, इसलिए हमला कर दिया.
 


 


 

Advertisement
Advertisement