ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में मधुमक्खियों के काटने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. जेवर रिवर थाना क्षेत्र के फलौदा गांव में मधुमक्खियों के काटने से एक युवक की मौत से इलाके के लोग भी सकते में हैं. इन मधुमक्खियों के हमले में 3 लोग घायल हुए हैं जो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के फलौदा गांव के रहने वाले निवासी रघुनाथ पत्नी विमलेश और उनका बेटे सुभाष और नरेश खेत में काम करने गए थे. खेत के ही पास में पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था. चारा काटते समय मधुमक्खी के छत्ते में ज्वार का पेड़ छू गया और इसके बाद मुधमक्खियों ने हमला बोल दिया. जिसमें मधुमक्खियों ने सबसे पहले रघुनाथ पर हमला बोला. उस पर मधुमक्खियों चिपक गईं और काटने लगीं, जिससे रघुनाथ का पूरा शरीर जख्मी हो गया.
नोएडा: कोरोना से मृत मरीजों के मोबाइल चुराने वाली महिला गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन जब्त
रघुनाथ के ऊपर मधुमक्खियों का हमला देखकर वहां मौजूद लोगों ने मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की लेकिन मधुमक्खियों ने बचाव करने वाले लोगों को भी घायल कर दिया और बुरी तरह काट लिया. किसी तरह मधुमक्खियों से छुड़ाकर रघुनाथ को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी घायलों को अस्पताल से छुटटी दे दी गई है.
यूं तो मधुमक्खियों के छत्ते में शहद मौजूद होता है लेकिन ये मधुमक्खियां बेहद खतरनाक भी होती हैं. इससे पहले भी मधुमक्खी के काटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. जानकार बताते हैं कि मधुमक्खी का डंक जहरीला होता है. इसके डंक से घायल लोग बहुत तड़पते हैं. डंक मारने की जगह पर बहुत तेज जलन होने के साथ शरीर पर सूजन बढ़ने लगती है. इसके डंक से शरीर में जबर्दस्त रिएक्शन होता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है.