यूपी के नरौली में एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. समझा जा रहा है कि मामला ऑनर किलिंग का है.
स्टेशन अफसर कुंज बिहारी मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार शाम की है. रामचंद्र नाम के शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी 22 साल की बेटी देसी पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आशंका जाहिर कर रही है कि मामला ऑनर किलिंग का है. बताया जाता है कि लड़की ने पिता की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.