scorecardresearch
 

कानपुर में ऑनर किलिंग, बेटी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला

कानपुर में नवाबगंज के ख्योरा इलाके में लड़की के घर वालों ने उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला है. आरोपी लाश को बोरे में भरकर फेंकने जा रहे थे तभी लड़की दौड़ कर लड़के के घर पहुंच गई और हत्या की जानकारी दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कानपुर में नवाबगंज के ख्योरा इलाके में लड़की के घर वालों ने उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला है. आरोपी लाश को बोरे में भरकर फेंकने जा रहे थे तभी लड़की दौड़ कर लड़के के घर पहुंच गई और हत्या की जानकारी दी. जब लड़के के परिजन पहुंचे तो खून से सना शव पड़ा मिला. दो लीटर के एक डिब्बे में खून भी भरा था. मौका पाकर हत्यारोपी भाग निकले.

Advertisement

ऑनर किलिंग की यह वारदात रविवार की है. रवि रैदास (19) ख्योरा में उजियारी देवी मंदिर हरिजन बस्ती निवासी मुन्नी रैदास का छोटा बेटा था. पिता की केसा कालोनी गेट पर लकड़ी की टाल है. परिवार में बड़ा भाई रिंकू और तीन बहनें हैं. मुन्नी रैदास ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर रामबाबू का घर मुहल्ले में ही है. रवि का रामबाबू के घर आना-जाना था. रामबाबू की बेटी भी रवि के घर आती थी. शनिवार देर रात रवि को वही लोग बुलाकर ले गए थे. इसे सामान्य बात मानकर परिवार ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन तड़के करीब साढ़े चार बजे रामबाबू की बेटी दौड़ती हुई घर आई और बोली कि रवि को उसके पिता काट रहे हैं.

बकौल मुन्नी लाल इतना सुनते ही वह अपने भाई शंकर और बड़े बेटे रिंकू के साथ रामबाबू के घर जा पहुंचे. वहां देखा कि गैलरी में खून फैला था. रामबाबू ने खून से सनी शर्ट उतार दी थी. वहां पड़े एक बोरे में शव आधा डाला जा चुका था. कुछ लोग खून साफ कर रहे थे. लोगों को देखकर रामबाबू, उसका दामाद सुनील और सुनील के भाई सुशील भाग निकले.

Advertisement

सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस और सीओ कर्नलगंज पीके चावला मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने फिंगर और फुटप्रिंट एकत्रित किए. नवाबगंज पुलिस ने मुन्नीलाल की तहरीर पर रामबाबू, सुनील और सुशील के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को ही माना जा रहा है. परिवार ने भी इसी बिंदु पर शक जताया है. आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement