उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर शहर में जाने माने होटल के मैनेजर ने 35 साल के स्टोर कीपर की उंगली इसलिए काट दी क्योंकि उस पर रविवार को होटल से एलपीजी सिलेंडर चुराने का आरोप लगा था.
7 महीने से था नौकरी पर
पुलिस का कहना है कि त्रिलोक सिंह, पिछले सात महीने से होटल रोयल पन्ना में स्टोरकीपर का काम करता था. त्रिलोक का आरोप है कि होटल के जनरल मैनेजर ने उस पर सिलेंडर की चोरी का आरोप लगाकर बड़े चाकू से उसके बाएं हाथ की उंगली के आगे का भाग काट दिया.
सदर बाजार थाने के इनचार्ज जेपी तिवारी कहते हैं कि त्रिलोक सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उसकी उंगली की सर्जरी कर उसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.