देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले रामनाथ कोविंद विधिवत राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को प्रवेश कर गए. लेकिन यहां बात विशाल राष्ट्रपति भवन की नहीं हो रही. हम आपको दिल्ली से करीब 700 किलोमीटर दूर यूपी के सुल्तानपुर में स्थित एक कमरे की कहानी बताने जा रहे हैं. होटल गार्डन व्यू के कमरा नंबर 105 की यादें राष्ट्रपति कोविंद के साथ जुड़ी हैं. करीब चार साल पहले कोविंद इसी कमरे में ठहरे थे. तब कोविंद बीजेपी नेता को तौर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुल्तानपुर आए थे.
कोविंद के राष्ट्रपति बनने के साथ ही होटल संचालक ने इस कमरे की खास साज सजावट कराई. साथ ही इसे नाम दे दिया ‘प्रेसीडेंट कोविंद सुईट’. होटल संचालक के दावे के मुताबिक इस कमरे की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इस कमरे का चार्ज भी बढ़ा दिया गया है. ठहरिए, इससे पहले कि आप इसे होटल संचालक का मार्केटिंग का फंडा मानने लगे, आपको बता दें कि कमरे से होने वाली आमदनी होटल खुद नहीं रखता बल्कि इसे प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजता है.
14 दिसंबर 2013 को कोविंद होटल गार्डन व्यू के कमरा नंबर 105 में ठहरे थे. तब किसने सोचा होगा कि कोविंद आगे चल कर देश के राष्ट्रपति बनेंगे. होटल संचालक संदीप श्रीवास्तव के मुताबिक जब एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए कोविंद के नाम का ऐलान किया था तब उनके जेहन में कोविंद की चार साल पहले सुल्तानपुर से जुड़ी यात्रा खुद-ब-खुद आ गई. उन्होंने होटल में ठहरने वाले कस्टमर्स का रिकॉर्ड खंगाला तो 14 दिसंबर 2013 का बिल भी मिल गया जिसमे कोविंद के नाम का उल्लेख था.
होटल संचालक ने अब कमरा नंबर 105 की साज सज्जा पूरी तरह बदल दी है. यहां कोविंद की फोटो के साथ वे कब से कब तक इस कमरे में रुके थे, इसका ब्योरा भी दिया गया है. कस्टमर्स भी कमरे में ठहरने पर एक अलग से सुखद अनुभव की बात कहते हैं. शरद श्रीवास्तव नाम के कस्टमर ने बताया, “मैंने एक साइट के जरिए होटल बुकिंग का ऑप्शन देखा. दो तीन होटल दिखे. मुझे कमरों के हिसाब से होटल गार्डन व्यू का विकल्प अच्छा लगा. मैंने रात को यहां आकर चेक इन किया तो मुझे नहीं पता था कि किस कमरे में जाने वाला हूं. रूम में मैंने जाकर देखा कि वहां माननीय राष्ट्रपति कोविंद का चित्र लगा हुआ था. उन्होंने 14 दिसंबर 2013 को एक रात के लिए यहां स्टे किया था.”
दुबई मे रहने वाले मेराज अहमद ने भी कुछ ऐसा ही अनुभव सुनाया. मेराज के मुताबिक रेफरेंस से उन्हें गार्डन व्यू होटल में राष्ट्रपति कोविंद के नाम पर सुईट का पता चला. होटल संचालक की इस पहल का सबसे अच्छा पहलू यही है कि सुईट से जो भी आमदनी होगी वो प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा जाएगा जो कि जरूरतमंदों के काम आएगी.