केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में कांग्रेस पर जमकर बरसीं. उन्होंने कांग्रेस पर 60-65 एकड़ जमीन के घोटाले का आरोप भी लगाया.
राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट पर घोटाले का आरोप
ईरानी ने कहा, 'अमेठी के लोगों से सम्राट साइकिल कंपनी के लिए 60-65 एकड़ जमीन ली गई थी, जो इस साल 24 फरवरी को राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर
ट्रांसफर कर दी गई.' उनके मुताबिक, जमीन अमेठी के लोगों ने इसलिए दी थी, ताकि साइकिल फैक्ट्री बनने के बाद उन्हें रोजगार मिल सके.
स्मृति ईरानी ने कहा कि सुल्तानपुर-अमेठी रेल लाइन और अमेठी-रायबरेली की डबल ट्रैक रेल लाइन का प्रस्ताव पिछले रेल बजट में किया जा चुका है. अमेठी-बांद्रा रेल रोड लिंक का प्रस्ताव भी जल्दी लाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'आज मैं अपनी 25 हजार बहनों से किया हुआ इंश्योरेंस का वादा पूरा कर रही हूं'. उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत 25 महिलाओं को इंश्योरेंस कवर दिया.