केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कांग्रेस पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से गत लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जीत का अंतर 80 फीसदी तक कम हो गया.
2017 के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता
स्मृति ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सलोन स्थित बस अड्डे के विश्रामालय का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस जो काम 60 साल में नहीं कर पाई, वह केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार ने दो साल में पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें. स्मृति ने मोदी सरकार के दो साल पूरे होने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी. स्मृति ईरानी इस दौरान सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की और कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में काम नहीं किया है, बल्कि इस सरकार में बहुत सारी योजनाएं लागू की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष
केंद्रीय मंत्री ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘इसी वजह से मैंने पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की जीत 80 प्रतिशत कम कर दी है.’ स्मृति ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश करते हुए कहा ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है. उनसे सामान्य व्यवहार नहीं हो रहा है. हालांकि इस दौरान स्मृति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर कहा कि ‘हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उस पर अमल करेंगे.
'स्मृति ईरानी बनकर आई थी दीदी बन गई हूं'
इस दौरान स्मृति ने कहा कि जब अमेठी में चुनाव लड़ने आई थी, तब केवल स्मृति ईरानी बन कर आई थी, लेकिन यहां के लोगों के प्यार ने हमें दीदी बना दिया. इसलिए यहां से हमारा लगाव बढ़ गया है. यहां के विकास के लिए हम काम करते रहेंगे. स्मृति ने कहा कि मैं दो वर्षो में यहां आई तो लोगो ने पीने के पानी की व्यवस्था कराने को कहा, जिससे हमने केंद्र की मदद से 260 गांवों को हैण्डपंप दिया. उन्होंने कहा कि अमेठी में 3 लाख लोगों ने हमें सेवा का मौका दिया, इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं.
यूपी में बनेगी बीजेपी की सरकार
स्मृति ईरानी ने कहा कि इस बार यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी. इस दौरान स्मृति ईरानी एक चाय की दुकान पर भी बैठीं और लोगों से बातचीत की. हालांकि वहीं स्मृति यूपी में कार्यकर्ताओ की मांग पर मुख्यमंत्री पद के दावेदार वरुण गांधी के सवाल पर बोलीं की आप लोग कोई सार्थक सवाल कीजिए.