संगमरमरी इमारत ताजमहल पर्यटकों की पहली पसंद होता है. कोरोना महामारी से पहले रोजाना ताजमहल का दीदार करने देश से लेकर विदेश तक के पर्यटक बड़ी संख्या आते थे. ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या की बात करें तो साल 2019 की तुलना में 2020 में ताज में पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखी गई है.
साल 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में करीब 76 प्रतिशत कम पर्यटक ताजमहल देखने आए. ताजमहल पर देशी पर्यटक या विदेशी पर्यटक सभी की संख्या कम रही है. वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में केवल 24 प्रतिशत पर्यटकों ने ही ताज का दीदार किया है.
इसका सबसे बड़ा कारण है कि लंबे समय तक स्मारक बंद रहा है और स्मारक खुलने के बाद पर्यटकों की तय सीमा भी निर्धारित की गई थी और विदेशों से किसी फ्लाइट का संचालन नहीं हो रहा है. उस कारण से भी पर्यटक नहीं आ पा रहे हैं.
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ताज का दीदार कराने वाले गाइड नितिन सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते हमारे बॉर्डर सील रहे जिससे पर्यटक आगरा नहीं आ पाए और साथ ही विदेशों से पर्यटकों का भी आना बंद है. पिछले करीब 9 महीने से कोई भी पर्यटक ताज घूमने नहीं आया है और हमारा काम विदेशी पर्यटकों से चलता है, जो अभी नहीं आ रहे हैं. इसलिए अभी हम बेरोजगार बैठे हुए हैं.