कुछ दिनों पहले लखनऊ में एक पालतू कुत्ते ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था. कुत्ते ने पीड़ित के कमर के निचले हिस्से पर अटैक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद लखनऊ पुलिस कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर ले गई, साथ ही कुत्ते को नगर निगम के कर्मचारी अपने साथ ले गए थे. अब दोनों को रिहा कर दिया गया है. कुत्ते के मालिक राजेंद्र पांडेय से बात की तो उनका कहना है कि कुत्ता थोड़ा शरारती है, इसलिए काट लिया था.
कुत्ते के मालिक राजेंद्र पांडेय का कहना है कि जिस शख्स को कुत्ते ने काटा, वह उनके घर पर छोटे भाई को बुलाने आया था. वह जब घर में घुसने लगे तो उसी दौरान कुत्ते ने काट लिया.
राजेंद्र का कहना है कि कुत्ता उनके घर का महत्वपूर्ण सदस्य है. हम उसके बगैर एक पल भी नहीं रह सकते. राजेंद्र ने कहा कि मैं जब धार्मिक हूं तो मेरा कुत्ता भी धार्मिक पृवृत्ति का है. उसे हम रानी पांडेय के नाम से बुलाते हैं. उसे मिठाइयां काफी पसंद हैं. हम पूजा करने के समय उसे टीका लगाते हैं.
राजेंद्र ने कहा- कुत्ता साथ सोता है, टहलने भी जाता है
डॉग ऑनर राजेंद्र का कहना है कि अगर कोई घर में घुसता है तो कुत्ता उसे किसी भी हाल में घुसने नहीं देगा, वह काट लेगा. जिस दिन कुत्ते ने मोहल्ले के व्यक्ति को काट लिया था, उस दिन मोहल्ले में एक कार्यक्रम था, जिसके लिए पीड़ित व्यक्ति छोटे भाई को बुलाने आया था.
वह घर में घुसने लगा तो कुत्ते ने उसे काट लिया. वह थोड़ा शरारती है. अगर आवाज देकर बुला लेता तो ऐसा नहीं होता. राजेंद्र ने कहा कि कुत्ते से हमें बहुत प्यार है. वह साथ सोता है. साथ ही घूमने जाता है. उसे सभी जरूरी टीके लगवाए हैं.