scorecardresearch
 

Lucknow: 'हम पांडेय तो हमारा कुत्ता भी पांडेय, थोड़ा शरारती है, इसलिए काट लिया...' रिहाई के बाद बोला डॉग ऑनर

बीते दिनों लखनऊ में एक व्यक्ति को कमर के निचले हिस्से में एक पालतू कुत्ते ने काट लिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने डॉग ऑनर को अरेस्ट कर लिया था. वहीं कुत्ते को नगर निगम की टीम ले गई थी. अब दोनों को रिहा कर दिया गया है. डॉग ऑनर का कहना है कि कुत्ता थोड़ा शरारती है, इसलिए काट लिया था. उसे हम रानी पांडेय कहकर बुलाते हैं.

Advertisement
X
डॉग ऑनर राजेंद्र पांडेय.
डॉग ऑनर राजेंद्र पांडेय.

कुछ दिनों पहले लखनऊ में एक पालतू कुत्ते ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था. कुत्ते ने पीड़ित के कमर के निचले हिस्से पर अटैक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद लखनऊ पुलिस कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर ले गई, साथ ही कुत्ते को नगर निगम के कर्मचारी अपने साथ ले गए थे. अब दोनों को रिहा कर दिया गया है. कुत्ते के मालिक राजेंद्र पांडेय से बात की तो उनका कहना है कि कुत्ता थोड़ा शरारती है, इसलिए काट लिया था.

Advertisement

कुत्ते के मालिक राजेंद्र पांडेय का कहना है कि जिस शख्स को कुत्ते ने काटा, वह उनके घर पर छोटे भाई को बुलाने आया था. वह जब घर में घुसने लगे तो उसी दौरान कुत्ते ने काट लिया.

राजेंद्र का कहना है कि कुत्ता उनके घर का महत्वपूर्ण सदस्य है. हम उसके बगैर एक पल भी नहीं रह सकते. राजेंद्र ने कहा कि मैं जब धार्मिक हूं तो मेरा कुत्ता भी धार्मिक पृवृत्ति का है. उसे हम रानी पांडेय के नाम से बुलाते हैं. उसे मिठाइयां काफी पसंद हैं. हम पूजा करने के समय उसे टीका लगाते हैं.

राजेंद्र ने कहा- कुत्ता साथ सोता है, टहलने भी जाता है

डॉग ऑनर राजेंद्र का कहना है कि अगर कोई घर में घुसता है तो कुत्ता उसे किसी भी हाल में घुसने नहीं देगा, वह काट लेगा. जिस दिन कुत्ते ने मोहल्ले के व्यक्ति को काट लिया था, उस दिन मोहल्ले में एक कार्यक्रम था, जिसके लिए पीड़ित व्यक्ति छोटे भाई को बुलाने आया था.

Advertisement

वह घर में घुसने लगा तो कुत्ते ने उसे काट लिया. वह थोड़ा शरारती है. अगर आवाज देकर बुला लेता तो ऐसा नहीं होता. राजेंद्र ने कहा कि कुत्ते से हमें बहुत प्यार है. वह साथ सोता है. साथ ही घूमने जाता है. उसे सभी जरूरी टीके लगवाए हैं.

Advertisement
Advertisement