उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित सूबे के अधिकांश जिलों में गुरुवार को तेज धूप निकलने के बाद मौसम फिर से उमस भरा हो गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान रुक-रुक कर बारिश होने की सम्भावना है. इस बीच, बुधवार देर रात पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई. कृषि विज्ञानी इसे खेती के अनुकूल मान रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
राजधानी के अलावा वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद में 22.4 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 21 डिग्री सेल्सियस तथा आगरा में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.