यूपी के एटा में एक टीचर को चुपके से दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया. पहली पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और इसकी थाने में शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया. परिजनों सहित खुद को जेल जाता देख टीचर ने अपनी पहली पत्नी के पैर पकड़ लिए और माफी मांगने लगा.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला आगरा में सरकारी टीचर है. उसका पति भी टीचर है. महिला को किसी रिश्तेदार से सूचना मिली कि उसका पति एटा के एक मैरिज हाउस में दूसरी शादी कर रहा है. उसने तुरंत मैरिज हाउस पहुंचकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति और परिजनों को हिरासत में ले लिया.
थाने में पत्नी के पकड़े पैर
थाने में पहुंचते ही आरोपी पति ने पहली पत्नी के पैर पकड़ लिए. उससे माफी मांगने लगा. करीब चार घंटे चले इस हाइवोल्टेज ड्रामे में आखिरकार पुलिस की पहल के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया. आरोपी पति प्रवेंद्र ने बताया कि करीब 11 साल पहले उसकी शादी हुई थी. अभी तक दोनों का कोई बच्चा नहीं हुआ है.
11 साल से नहीं हुआ है बच्चा
प्रवेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी बच्चे के लिए बाबाओं के चक्कर में पड़ी है. वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है. खानदान चलाने के लिए घर में वारिस न होने की वजह से उसने दूसरी शादी करने का फैसला लिया था. उसकी पहली पत्नी पिछले तीन साल से अलग भी रह रही थी. पारिवारिक दबाव की वजह से यह कदम उठाया था.