उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को रेसलर नरसिंह यादव से जुड़े विवाद पर चुप्पी तोड़ी. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'हमें आशा है कि नरसिंह यादव के साथ अन्याय नहीं होगा. 5 जुलाई को नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए थे. अब उनके ओलिंपिक में भाग लेने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं.'
नरसिंह यादव के डोप टेस्ट से जुड़े विवाद का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. नरसिंह यादव दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल हो गए थे. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) गुरुवार को उनको लेकर फैसला सुनाएगी. बुधवार को भी नाडा में नरसिंह मामले की सुनवाई हुई थी.
I hope there will be no injustice with Narsingh Yadav.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 28, 2016