scorecardresearch
 

पति की जगह मिले डीएसपी की पोस्टः परवीन आजाद

डीएसपी जिया उल हक की हत्या की जांच को लेकर अब उनकी पत्नी परवीन आजाद के तेवर नरम पड़ गए हैं. साथ ही उन्होंने अपने पति की जगह डीएसपी की पोस्ट मांगी है.

Advertisement
X
परवीन आजाद
परवीन आजाद

डीएसपी जिया उल हक की हत्या की जांच को लेकर अब उनकी पत्नी परवीन आजाद के तेवर नरम पड़ गए हैं. साथ ही उन्होंने अपने पति की जगह डीएसपी की पोस्ट मांगी है.

Advertisement

पति को तीन गोली लगने के अपने दावे से अब पीछे हट गई हैं. ज़िया उल हक की बीवी परवीन आज़ाद ने कहा है कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी तरह संतुष्ट हैं.

आपको बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी ज़िया उल हक़ के जिस्म में सिर्फ एक गोली के निशान पाए गए हैं. बाक़ी निशान जख्मों के हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ज़्यादा खून बह जाने की वजह से डीएसपी की मौत हुई.

अभी तक डीएसपी की बीवी दावा कर रही थीं कि उनके पति को तीन गोलियां मारी गई हैं और जख़्मों के निशान उन्होंने खुद टटोल कर देखे थे. लेकिन अब उन्होंने अपने दावे को वापस ले लिया है.

परवीन का कहना है कि थोड़ी बहुत उहापोह है जिसके लिए उन्होंने वारदात के वक्त का फुटेज मांगा है. बाकी उन्हें किसी तरह का एतराज नहीं है. परवीन ने कहा कि यूपी सरकार उन्हें उनके पति की जगह डीएसपी की पोस्ट दे. और अगर ऐसा मुमकिन ना हो तो सरकार दूसरा प्रस्ताव रखे, उस पर वह विचार करेंगी.

Advertisement
Advertisement