भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर इलाहाबाद के पास हादसे का शिकार हो गया है. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
IAG Jaguar trainer aircraft crash near Allahabad: Spot visuals pic.twitter.com/Bupnn6IGOs
— ANI (@ANI_news) June 16, 2015
विमान में दो पायलट सवार थे. दोनों समय रहते विमान से निकल गए और अब सुरक्षित हैं. हादसा इलाहाबाद से 18 किलोमीटर दूर सुबह 8:47 बजे हुआ. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.