उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आमोद कुमार को बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सचिव नियुक्त किया गया.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आईएएस अधिकारी आमोद कुमार के अलावा दस वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
आमोद कुमार 1995 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग से एमटेक किया है.