scorecardresearch
 

IAS दुर्गा माहौल बिगाड़ना चाहती थी, वापस नहीं होगा निलंबनः अखिलेश

आईएएस दुर्गा शक्ति के निलंबन को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने कोई गलत कार्रवाई नहीं की और निलंबन वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

आईएएस दुर्गा शक्ति के निलंबन को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने कोई गलत कार्रवाई नहीं की और निलंबन वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता.

Advertisement

यूपी सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'आईएएस दुर्गा ने धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की थी इस वजह से उन्हें निलंबित किया गया. इस फैसले का रेत माफिया से कोई लेना-देना नहीं है.'

बकौल मुख्यमंत्री, 'आईएएस दुर्गा ने मस्जिद की दीवार गिराई थी. उन्होंने इलाके का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. राज्य के माहौल की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ क्षेत्र के अधिकारियों की भी होती है. हमने बिल्कुल सही फैसला किया है.'

इसके साथ ही आईएएस दुर्गा शक्ति का निलंबन वापस होने की संभावनाओं को अखिलेश यादव ने एक सिरे से खारिज कर दिया.

डीएम की जांच में अखिलेश सरकार कठघरे में
यूपी सरकार भले ही अपने फैसले को सही ठहरा रही हो पर गौतमबुद्ध नगर के डीएम की जांच रिपोर्ट कुछ और ही सच्चाई बयान करती है.

Advertisement

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जिस दीवार गिराने को लेकर आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित किया गया, वो दीवार दुर्गा ने नहीं गिराई थी. डीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि गांववालों ने दीवार गिराई थी. डीएम ने यूपी सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि गांव में कोई तनाव नहीं है.

अब सवाल उठता है कि जब मामला धार्मिक सौहार्द्र का नहीं है तो आखिरकार ग्रेटर नोएडा के पूर्व एसडीएम के निलंबन की असली वजह क्या है. इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है. विपक्ष राज्य सरकार पर रेत माफिया के दबाव में काम करने का आरोप लगा रहा है. पर, राज्य के मुखिया के ताजा बयान से यह साफ है कि आईएएस दुर्गा का फिलहाल निलंबन बरकरार रहेगा.

आईएएस एसोसिएशन लामबंद
इस बीच, गुरुवार को ऑल इंडिया आईएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कार्मिक मंत्री नारायण सामी से मुलाकात की और इस मसले पर ज्ञापन सौंपा. केंद्र सरकार ने इन्हें भरोसा दिया है कि वो इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी.

Advertisement
Advertisement