उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय आज अपना पदभार संभालेंगे. 1984 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय आज रविवार को रिटायर हो रहे मुख्य सचिव राजीव कुमार का स्थान लेंगे.
पांडेय कई महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व संभाल रहे हैं. वो फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर तैनात हैं. अनूप चंद्र वित्त विभाग के प्रमुख सचिव, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन के पद पर भी रहे चुके हैं.
वो अगले आदेश तक मुख्य सचिव की नई जिम्मेदारी संभालने के साथ मौजूदा पदों पर भी बने रहेंगे. उनको 13 IAS अधिकारियों को सुपरसीट करके मुख्य सचिव बनाया गया है. अनूप चंद्र पांडेय को किसान कर्ज माफी योजना और यूपी इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने में अहम भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है.
अनूप चंद्र पांडेय को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में गिना जाता है. तेजतर्रार अफसरों में शुमार पांडेय रविवार शाम पांच बजे एनेक्सी ऑफिस में चार्ज लेंगे.