ग्रेटर नोएडा में अवैध खनन के खिलाफ मुहिम चलाने वाली बहादुर आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्पेंड कर दिया गया है. दुर्गा नागपाल ने ग्रेटर नोएडा में बन रहे एक धार्मिक स्थल के निर्माण पर रोक लगा दी थी. ये निर्माण बगैर अनुमति लिए गैरकानूनी तरीके से हो रहा था. हालांकि इसका निर्माण शुरुआती दौर में था, लेकिन इस पर कार्रवाई करते हुए दुर्गा ने इसके निर्माण को ढहा दिया.
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय नेता नरेंद्र भाटी ने समाजवादी पार्टी हाईकमान से शिकायत की, जिसके बाद शनिवार देर रात दुर्गा को सस्पेंड कर दिया गया. माना जा रहा है कि इस पूरी कार्रवाई के पीछे अवैध खनन के खिलाफ चलाई गई दुर्गा नागपाल की मुहिम ही है, क्योंकि सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर खनन का काम नरेंद्र भाटी के लोग ही कर रहे थे और वो इस कार्रवाई से चिढ़े हुए थे.
बहादुर आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपनी जोरदार मुहिम से खनन माफिया की नाक में दम कर दिया था. उन्होंने दर्जनों जगह छापे मारे थे, लेकिन ईमानदारी और बहादुरी के लिए इनाम और तारीफ की जगह उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.