गाजियाबाद में एक महिला अधिकारी की सरकारी दफ्तर में दुधमुंहे बच्चे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग इस IAS अधिकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
गाजियाबाद के मोदीनगर की एसडीएम आईएएस सौम्या पांडेय ने करीब22 दिन पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया है. उन्होंने ज्यादा आराम नहीं किया और अब फिर से ड्यूटी जॉइन कर ली है. दफ्तर में अपने कामकाज के साथ-साथ वे मां होने का फर्ज भी वो बखूबी निभा रही हैं. काम के प्रति उनकी निष्ठा को देखकर लोग भी उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
एक आईएएस अधिकारी होने के कारण उनपर कई प्रशसानिक भार हैं. कोरोना काल में उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं. इधर कोरोना काल में नवजात के पालन पोषण की चिंता अलग. सौम्या पांडेय इन दोनों परिस्थितियों के बीच सामंजस्य बैठा रही हैं.
वे नन्हीं बच्ची को लेकर अपने कार्यालय आ रही हैं और अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं. सौम्या कहती हैं कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए वह अपने साथ-साथ बच्ची का भी विशेष ध्यान रखती हैं और सभी फाइलों को भी वह बार-बार सैनिटाइज करती हैं.
Must be inspired by @GummallaSrijana ! @IASassociation Soumya Pandey (SDM Modinagar) didnt availed 06 months maternity leave, joined back office with her infant daughter. #CoronaWarriors pic.twitter.com/8Q6Cju2X49
— Dr.Prashanth (@prashantchiguru) October 12, 2020
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद इस पूरे मामले पर जब आजतक ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि अपने अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग भी उन्हें इस दौरान लगातार मिला है.
बता दें कि मूल रूप से प्रयागराज की निवासी सौम्या पांडेय 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. एक अधिकारी होने के नाते जहां उनपर दायित्वों को पूरा करने की जिम्मेदारी है, वहीं एक मां का रोल निभाना भी उनके लिए बेहद जरूरी है.