scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: IAS अफसर का कोरोना से निधन, SGPGI अस्पताल में थे भर्ती

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर हर रोज बढ़ता जा रहा है. राज्य में कुल केस की संख्या ढाई लाख को पार कर गई है, इस बीच एक अधिकारी का भी निधन हुआ है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर
  • कोरोना पीड़ित अफसर का निधन

कोरोना वायरस लगातार कई जानें लील रहा है. देश में ये महामारी बढ़ती जा रही है, इस बीच उत्तर प्रदेश में कार्यरत IAS सुशील कुमार मौर्य जो बीते दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, उनका निधन हो गया है.

IAS सुशील कुमार मौर्य 2010 बैच के अधिकारी थे, जो कोरोना संकट के वक्त लगातार ड्यूटी कर रहे थे. हाल ही में उन्हें नोडल अफसर की जिम्मेदारी देकर बरेली और सोनभद्र भेजा गया था. लेखिन ड्यूटी के दौरान ही वो कोरोना वायरस की चपेट में आए.

53 साल के अफसर को SGPGI अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया. सोमवार को कोरोना महामारी के सामने वो जंग हार गए, इलाज के दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया था.

Advertisement

IAS अफसर 22 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनके अलावा पत्नी-बेटी भी कोरोना की चपेट में आए थे. हालांकि, पत्नी-बेटी को होम आइसोलेशन में रखा गया, जबकि सुशील कुमार मौर्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्लाज्मा भी चढ़ा. जौनपुर के रहने वाले आईएएस सुशील कुमार मौर्य, सचिवालय में विशेष सचिव भाषा में तैनात थे.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संकट लगातार बढ़ रहा है और केस हर रोज अधिक होते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 2.66 लाख कोरोना वायरस केस हो गए हैं, जबकि करीब चार हजार लोगों की जान गई है. यहां लखनऊ सबसे अधिक प्रभावित है, जहां 32 हजार से अधिक केस हैं जबकि 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement