इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने यूपी में आतंकी खतरे के मद्देनजर खास इनपुट दिया है. आईबी ने आशंका जताई है कि इंडियन मुजाहिदीन और अन्य संगठनों की साझेदारी में यूपी में विस्फोट की तैयारी की गई है. गणतंत्र दिवस पर सूबे में आतंकी खतरे के मद्देनजर सभी जोन, रेंज और जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
पुलिस को इंडियन मुजाहिदीन के तहसीन अख्तर उर्फ मोनू और पाकिस्तानी वकास से विशेष रूप से सावधान किया गया है. खबर है कि यूपी में धमाकों की जिम्मेदारी इन दोनों को ही सौंपी गई है. अभी हाल ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पहल पर यूपी पुलिस ने 15 आतंकियों के स्केच जारी किए थे, जिनमें पांच आजमगढ़ जिले के फरार आतंकी हैं.
लखनऊ, मुजफ्फरनगर, शामली समेत कई जिले संवेदनशील श्रेणी में
आईबी ने इनपुट दिए हैं कि तहसीन और वकास यूपी को अशांत करने की पूरी तैयारी में हैं. इन्हें नेपाल के कुछ संगठनों से मदद मिल रही है और यहां छिपे स्लीपिंग माड्यूल्स के जरिए कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं. इस इनपुट के बाद लखनऊ, कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, फैजाबाद, वाराणसी, अलीगढ़, बुलंदशहर, बरेली, मुरादाबाद, मऊ, भदोही, आजमगढ़, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, खीरी, पीलीभीत, गोंडा रायबरेली और बाराबंकी आदि जिलों को संवेदनशील श्रेणी में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.
पुलिस को आशंका है कि आतंकी वारदात के लिए इन जिलों को पनाह के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था मुकुल गोयल ने सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों से सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया और उन्हें आवश्यक हिदायत दी है. साथ ही नेपाल बार्डर के सभी जिलों की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है.