उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि यदि नरेन्द्र मोदी को अमेरिका का वीजा मिल जाता तो वह वहां जाकर कहते कि ताजमहल भी मैंने बनवाया है. लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश ने गुजरात के मुख्यमंत्री पर इसके अलावा कई और तंज भी कसे.
दूसरों के काम को खुद का बता करते हैं मार्केटिंग
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने गुजरात के मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि वह दूसरों द्वारा किए गए विकास कार्यों को खुद का बताकर अपनी मार्कटिंग करते हैं. मुख्यमंत्री ने मोदी के भाषणों में गलत इतिहास या भूगोल बताने पर चुटकी ली। अखिलेश ने कहा, 'मैनें अपने भाषण में कहा कि लड़ाई जमीन पर होगी। जो लोग इतिहास और भूगोल को घूमाकर कह रहें हैं. जनता सब समझती है, विकास कौन कर रहा है, कम्यूनल रास्ते पर कौन जा रहा है. इसलिये जमीन पर ही लड़ाई होगी और जब जमीन पर लड़ाई होगी तो समाजवादी पार्टी के लोग मुकाबला कर सकते हैं. तमाम ऐसे लोग हैं जो झूठ का सहारा ले रहे हैं. विकास किसी के जमाने का और नाम अपना दे रहे हैं. अब वो कई जगह अपने इतिहास और भूगोल में फंस चुके हैं.'
अखिलेश ने कहा कि कहा कि जिन लोगों को टीवी बनाता है उन्हें टीवी खत्म भी करता हैं. मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होनें कहा कि गुजरात ने देश को सिर्फ उद्योगपति और व्यापारी ही दिए, जबकि देश के अधिकतर प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से ही होते हैं.
'सरकार चाहती है कि गन्ना किसानों की स्थिति अच्छी हो'
अखिलेश यादव ने गन्ने का मूल्य घोषित किये जाने पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो और चीनी मिलें भी ठीक से चलती रहें। साथ ही डौंडियाखेड़ा में खजानें के खोज के लिये ओम बाबा द्धारा खुद कोशिश किये जानें पर मुख्यमंत्री का कहना था कि इस पूरे मामलें को लेकर उन्होनें मुख्य सचिव को निर्देश दे दिये हैं और जैसा भी कानून के दायरे में होगा, कदम उठाया जायेगा.