scorecardresearch
 

अगर मोदी को अमेरिका का वीजा मिल जाता तो वहां जाकर बोलते ताजमहल मैंने बनवाया: अखिलेश

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि यदि नरेन्द्र मोदी को अमेरिका का वीजा मिल जाता तो वह वहां जाकर कहते कि ताजमहल भी मैंने बनवाया है. लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री पर इसके अलावा कई और तंज भी कसे.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि यदि नरेन्द्र मोदी को अमेरिका का वीजा मिल जाता तो वह वहां जाकर कहते कि ताजमहल भी मैंने बनवाया है. लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री पर इसके अलावा कई और तंज भी कसे.

Advertisement

दूसरों के काम को खुद का बता करते हैं मार्केटिंग
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने गुजरात के मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि वह दूसरों द्वारा किए गए विकास कार्यों को खुद का बताकर अपनी मार्कटिंग करते हैं. मुख्यमंत्री ने मोदी के भाषणों में गलत इतिहास या भूगोल बताने पर चुटकी ली। अखिलेश ने कहा, 'मैनें अपने भाषण में कहा कि लड़ाई जमीन पर होगी। जो लोग इतिहास और भूगोल को घूमाकर कह रहें हैं. जनता सब समझती है, विकास कौन कर रहा है, कम्यूनल रास्ते पर कौन जा रहा है. इसलिये जमीन पर ही लड़ाई होगी और जब जमीन पर लड़ाई होगी तो समाजवादी पार्टी के लोग मुकाबला कर सकते हैं. तमाम ऐसे लोग हैं जो झूठ का सहारा ले रहे हैं. विकास किसी के जमाने का और नाम अपना दे रहे हैं. अब वो कई जगह अपने इतिहास और भूगोल में फंस चुके हैं.'

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि कहा कि जिन लोगों को टीवी बनाता है उन्हें टीवी खत्म भी करता हैं. मुख्‍यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होनें कहा कि गुजरात ने देश को सिर्फ उद्योगपति और व्यापारी ही दिए, जबकि देश के अधिकतर प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से ही होते हैं.

'सरकार चाहती है कि गन्‍ना किसानों की स्थिति अच्‍छी हो'
अखिलेश यादव ने गन्ने का मूल्य घोषित किये जाने पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो और चीनी मिलें भी ठीक से चलती रहें। साथ ही डौंडियाखेड़ा में खजानें के खोज के लिये ओम बाबा द्धारा खुद कोशिश किये जानें पर मुख्यमंत्री का कहना था कि इस पूरे मामलें को लेकर उन्होनें मुख्य सचिव को निर्देश दे दिये हैं और जैसा भी कानून के दायरे में होगा, कदम उठाया जायेगा.

Advertisement
Advertisement