इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ में रविवार योगी सरकार के मंत्रियों ने प्रबंधन के गुर सीखे. योगी के सभी मंत्री आईआईएम लखनऊ में सुबह 9:00 बजे पहुंचे और उनको प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए आईआईएम के प्रोफेसर ने क्लास ली जिसमें उनको टाइम मैनेजमेंट और ऑफिस के कामकाज को बेहतर ढंग से करने के गुर सिखाए गए.
पहले ब्रेक के बाद योगी के मंत्रियों ने इस ट्रेनिंग सेशन को बेहद कारगर बताया. सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इंसान को बेहतर करने के लिए जीवन भर सीखने की जरूरत पड़ती है और यह सतत प्रक्रिया है. उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सरकार का धन्यवाद अदा किया. योगी के नए मंत्रियों ने इसे एक अनूठा प्रयोग बताया. उनका कहना है, 'इंसान को पूरी जिंदगी कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए.
मंत्रियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरे दिन चलना है, इसके अलावा 2 दिन और मंत्रियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण पाने वाले मंत्री व्यवहारिक और राजनीतिक जीवन में इस अनुभव को साझा करेंगे. साथ ही साथ अपने दैनिक कामकाज में इस प्रशिक्षण का प्रयोग भी करेंगे.
पहले दिन ट्रेनिंग पर आए मंत्रियों में खासतौर पर योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, खादी ग्राम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री महेंद्र सिंह, कृषि मंत्री सुरेश राणा, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा और इनके अलावा करीब दो दर्जन से ज्यादा राज्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री भी थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी इस ट्रेनिंग सेशन में मौजूद रहे और मैनेजमेंट के गुर सीखने के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मंत्रियों की क्लास ली.