कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को परम्परागत राजनैतिक विरोधियों से अगले लोकसभा चुनाव में तो जूझना ही पड़ेगा, अब उनके सामने दो और चुनौतियां हैं. आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने जहां अमेठी से लोकसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है, वहीं दूसरी ओर आइआइटी और आइआइएम के स्टूडेंट्स द्वारा चलाए जा रहे लोक संग्रह अभियान की टीम भी नई चुनौती बनती जा रही है.
टेक्सास हार्वड विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके आईआईटी व आईआईएम समेत कई शिक्षित युवाओं की टीम लोक संग्रह अभियान के नाम से यहां सक्रिय हो गई है. टीम के लगभग दो दर्जन सदस्य संसदीय क्षेत्र के गांवों में जाकर संपर्क कर रहे हैं और बाजारों में नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं.
अभियान के संयोजक राकेश ठाकुर के मुताबिक वो गांवों में जाकर लोगों को उनका घोषणा पत्र बनवाने की कवायद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जो इस घोषणापत्र की मांगों को पूरा करेगा, आप उसी को वोट करें.
उन्होंने बताया कि जनता की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि न तो वो अपने सांसद से मिल सकती है और न ही अपनी समस्या बता सकती है. इस अभियान में शामिल हार्वड यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण कर चुके विनोद यादव कहते हैं कि हमने अब तक 300 से अधिक गांवों में संपर्क किया है. विनोद के मुताबिक उनके और साथी बड़ी संख्या में जल्द ही अमेठी आएंगे.