कानपुर में शनिवार को IIT JEE मेन्स परीक्षा के दौरान विकास गुप्ता नाम का एक छात्र नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोपी छात्र शर्ट में कैमरा और मोबाइल फोन लगाकर
इलाहाबाद में बैठे शख्स की मदद से परीक्षा के सवाल हल कर रहा था.
पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथियों की तलाश के लिए एक टीम इलाहाबाद भेजी गई है. पुलिस ने बताया, 'बर्रा इलाके में मौजूद एक प्राइवेट स्कूल में प्रवेश परीक्षा में एक छात्र अपनी शर्ट के पास सिर झुका कर धीरे-धीरे किसी से बात करते देखा गया. इस पर पर्यवेक्षक ने उसकी तलाशी ली तो वह एक माइक्रोसिम और मोबाइल डिवाइस के सहारे प्रश्नों के उत्तर लिखते पाया गया. स्कूल की प्रिंसिपल ने बर्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया और पुलिस ने उसे मोबाइल के साथ पकड़ लिया.
विकास ने पुलिस को बताया कि वह एक साल से प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग कर रहा था. इसी बीच उसकी मुलाकात इलाहाबाद में रहने वाले मोनू से हुई . मोनू ने उसे तीन लाख रुपये के बदले परीक्षा पास कराने का ऑफर दिया. विकास को यह ऑफर सही लगा और उसने मोनू के साथ डील पक्की कर ली.
कानपुर में IIT-JEE के 36 केन्द्र बनाए गए थे.
भाषा से इनपुट