आईआईटी कानपुर के एक पीएचडी छात्र ने कथित रूप से पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की है. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहा है छात्र
आईआईटी के इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन प्रोफेसर एन एन किशोर ने बताया कि अरूण कुमार शर्मा जिसकी उम्र 25 वर्ष है, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है. वह वर्ष 2013 बैच का छात्र है तथा कोटा राजस्थान का रहने वाला है और संस्थान के हॉस्टल आठ में रहता है. कल शाम उसने अपने कमरे में हाथ की नस काट ली. जब उसके साथियों को पता चला तो वह अरूण को तुरंत आईआईटी की डिस्पेंसरी में ले गये. हालत बिगड़ने पर देर रात उसे बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.
पारिवारिक समस्या से जूझ रहा था
इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. किशोर ने काफी पूछने पर घटना की जानकारी दी और बताया कि छात्र अरूण को आईआईटी से कोई परेशानी नही है. वह पारिवारिक समस्या की वजह से मानसिक दबाव में था इस लिये उसने नस काटी पर अब वह खतरे से बाहर है.
-इनपुट भाषा