कानपुर के सब रजिस्ट्रार सुरजीत दास ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उनके बेटे के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई दिनों से परेशान चल रहे थे. हालांकि, अभी तक उनकी आत्महत्या करने की सही वजह पता नहीं चल सकी है. फिलहाल पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सुरजीत दास आईआईटी कैंपस में ही रहते थे. उनके घर में उनकी पत्नी बुलबुल और दो बेटे हैं. सुरजीत ने मंगलवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी आत्महत्या की सही वजह अभी पता नहीं चली है. उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस छानबीन कर रही है.
MP: भोपाल में कोरोना मरीज ने की आत्महत्या, अस्पताल की 6वीं मंजिल से नीचे कूदा पेशेंट
लोकल सर्किल के एसीबी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पत्नी से बात हुई है, लेकिन वो अभी ज्यादा कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके छोटे बेटे को कोरोना हुआ था, जो 2 मई को निगेटिव आ गया था. तब से ही सुरजीत परेशान चल रहे थे. उनके घर पर कोरोना की पर्ची चिपकी थी. इस वजह से भी वो तनाव में थे. पुलिस ने जब आईआईटी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो किसी ने फोन नहीं उठाया.
हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी उनकी मौत की सही वजह बता पाना मुश्किल है. क्योंकि उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.