अवैध रूप से शराब बनाने के कई मामले रोजाना सामने आते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. गाजीपुर जिले में साफ पानी तैयार करने वाले ‘आरओ प्लांट’ में शराब बनाने का मामला सामने आया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जमानियां थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के चक्का बांध के पास आरओ प्लांट चलाने की आड़ में शराब बनाकर बिहार में बेची जा रही है. इस पर पुलिस ने अहिरान टोला स्थित भरत यादव नामक व्यक्ति के आरओ प्लांट पर छापा मारा.
इस दौरान वहां एक वाहन पर शराब की बोतलें लाद रहे कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में नकली शराब, बोतलें तथा उपकरण बरामद किये गए. सूत्रों ने बताया कि संयंत्र के मालिक तथा अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि बिहार में पिछले दो साल से शराब बंदी लागू है, ऐसे में इस प्रकार उत्तर प्रदेश के रास्ते वहां शराब पहुंचाना प्रशासन की पोल खोलता है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां ये दिखा है कि बॉर्डर के जरिए बिहार में अवैध शराब पहुंचाई जा रही है. बिहार में कई बार काफी अधिक मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है.