scorecardresearch
 

योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के नाम पर अवैध वसूली, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. प्रयागराज में मंत्री स्वाति सिंह के निजी सचिव ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है.

Advertisement
X
योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (फाइल)
योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (फाइल)

Advertisement

  • सिविल लाइंस थाने में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • सरोजनी नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं स्वाति सिंह

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. प्रयागराज में मंत्री स्वाति सिंह के निजी सचिव ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है. सिविल लाइंस थाने में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, स्वाति सिंह के निजी सचिव सुमित कुमार सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि कुछ दिनों से मंत्री स्वाति सिंह के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे हैं और प्रदेश के अफसरों और अन्य लोगों पर खुद को मंत्री का करीबी बताकर धौंस जमाने की कोशिश की जा रही है. मामले में अशोक पांडे और संदीप सिंह नाम के दो लोगों को नामजद किया गया है.

Advertisement

दोनों के फोन पर बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंप दी गई है. इसी के आधार पर सिविल लाइंस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. स्वाति सिंह योगी सरकार में मंत्री हैं और सरोजनी नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. मौजूदा समय में उनके पास महिला विकास एवं पुष्टाहार विभाग की जिम्मेदारी है.

Advertisement
Advertisement