उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेरठ के मंडलायुक्त और मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को दंगा पीडि़तों को दिए जाने वाले मुआवजे को तुरंत बांटने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार दंगे में मारे गए लोगों के लिए पहले ही 10 -10 लाख रुपए के मुआवजे और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा कर चुकी है. इसके साथ दंगे में क्षतिग्रस्त हुए मकानों और अन्य प्रतिष्ठानों की सूची भी तुरंत तैयार करने के आदेश दिए गए हैं.
अखिलेश यादव ने यह घोषणा ऐसे समय पर की जब मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के शव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या 34 तक पहुंच चुकी है, वहीं स्वतंत्र आंकड़ों में यह 50 तक बताई जा रही है. मुजफ्फरनगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में 7 सितंबर को फैली सांप्रदायिक हिंसा, अखिलेश यादव के डेढ़ साल के कार्यकाल की सबसे बड़ी नाकामी मानी जा रही है.