scorecardresearch
 

सपा ने इमरान मसूद को सहारनपुर से अपना उम्मीदवार बनाया

समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूर्व विधायक इमरान मसूद को सहारनपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पांच दिन पहले ही वह सपा में लौटे हैं.

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूर्व विधायक इमरान मसूद को सहारनपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पांच दिन पहले ही वह सपा में लौटे हैं.

Advertisement

सूत्रों ने यहां बताया कि इमरान की उम्मीदवारी की घोषणा दिल्ली में पार्टी ने की. इमरान और उनके चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तक सपा में ही थे, लेकिन बाद में पाला बदलकर कांग्रेस में चले गए.

कांग्रेस ने नकुड सीट से इमरान को टिकट दी थी, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. मार्च में उनके कांग्रेस से संबंध खराब हो गए.

Advertisement
Advertisement