scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर दंगा मामले में दर्ज एफआईआर में नहीं है लड़की से छेड़छाड़ का जिक्र

अगस्‍त महीने में मुजफ्फरनगर में भड़के दंगों में एक नया मोड़ आया है. इस दंगों की वजह लड़की के साथ छेड़खानी बताई गई थी, जबकि इस मामले में हुए एफआईआर में मामला कुछ और बताया जा रहा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: मुजफ्फरनगर में गश्‍त लगाते सुरक्षाकर्मी
फाइल फोटो: मुजफ्फरनगर में गश्‍त लगाते सुरक्षाकर्मी

अगस्‍त महीने में मुजफ्फरनगर में भड़के दंगों में एक नया मोड़ आया है. इन दंगों की वजह लड़की के साथ छेड़खानी बताई गई थी, जबकि इस मामले में हुए एफआईआर में मामला कुछ और बताया जा रहा है.

Advertisement

इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर के मु‍ताबिक कवाल गांव में साइकिल और बाइक में भिड़ंत के बाद मामला बढ़ा था, जिसने बाद में दंगे का रूप ले लिया.

दोनों पक्षों द्वारा यह एफआईआर 27 अगस्‍त 2013 को ही लिखाई गई थी, जिसमें लड़की के साथ छेड़छाड़ का कहीं जिक्र नहीं है. इस एफआईआर में दोनों पक्षों में कहासुनी की बात कही गई है.

बीजेपी विधायक संगीत सोम को बेल
उधर मुजफ्फरनगर हिंसा भड़काने मामले में ही जेल में बंद बीजेपी विधायक संगीत सोम को मिली जमानत मिल गई है. उन्‍हें देवबंद की एक अदालत ने जमानत पर रिहा किया है, हालांकि संगीत सोम ने खुद को बेगुनाह बताते हुए अखिलेश सरकार पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.

देवबंद अदालत द्वारा जमानत दिये जाने के बाद सोम सोमवार की शाम मुजफ्फरनगर जिला जेल से रिहा हुए. बीजेपी विधायक मुजफ्फरनगर दंगों के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज दो अन्य मामलों में भी जमानत पर रिहा चल रहे हैं.

Advertisement

मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए फर्जी वीडियो अपलोड करने के आरोपी संगीत सोम को 21 सितंबर को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था. उन पर भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है.

बीजेपी के एक अन्य विधायक सुरेश राणा की जमानत याचिका पर एक सत्र अदालत में 13 नवंबर को सुनवाई होगी.

Advertisement
Advertisement