scorecardresearch
 

whatsapp पर एक मैसेज ने ली 2 बेगुनाहों की जान

वॉट्स एप पर अगर आप भी काफी समय बिताते हैं तो सावधान हो जाइए. रोहतास में वॉट्स एप के मैसेज के चलते हुए विवाद के बाद पुलिस फायरिंग में दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

Advertisement
X

whatsapp पर अगर आप भी काफी समय बिताते हैं तो सावधान हो जाइए. रोहतास में whatsapp के मैसेज के चलते हुए विवाद के बाद पुलिस फायरिंग में दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

Advertisement

दुखद ये है कि इन दोनों युवकों का इस whatsapp मैसेज से कोई संबंध भी नहीं था. रोहतास में दो समुदाय के दोस्तों के बीच whatsapp पर हिंदी में आपत्तिजनक मैसेज भेजा गया. इस मैसेज के बारे में जब युवक के घरवालों को पता चला तो उन्होंने मैसेज भेजने वाले युवक अजय कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने अजय को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, अजय की गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय लोग रोहतास पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हो गए. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने ओपन फायरिंग की. पुलिस की इस फायरिंग से 21 साल के प्रदीप पासवान और 25 वर्षीय प्रदीप कुशवाहा को अपनी जान गंवानी पड़ी. ये दोनों भी वहां भीड़ में मौजूद थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 7 जुलाई को अजय ने whatsapp पर एक मैसेज अपने मुस्लिम दोस्तों शाकिब, नेयाज को भेजा. इस मैसेज में नबी मोहम्मद के लिए अपमानजनक बातें थीं. मैसेज को नेयाज ने मुस्लिम समुदाय के दोस्तों को भेजा दिया. जिसके बाद समुदाय के अन्य वरिष्ठ लोगों को पता चला तो उन्होंने अजय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी.

अजय की गिरफ्तारी के बाद इलाके में ऐसी अफवाह फैली कि पुलिस की मारपीट से अजय की मौत हो गई. इसी के विरोध में इलाके के हिन्दू समुदाय के लोगों ने पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस फायरिंग के कारण भीड़ में मौजूद प्रदीप और उपेन्द्र की गोली लगने से मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement