scorecardresearch
 

UP MLC Election : विधान परिषद में भी बीजेपी की बुलडोजर जीत, फिर पार किया दो तिहाई का आंकड़ा

UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 विधान परिषद सीटों पर मंगलवार को नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 36 एमएलसी सीटों में से 33 सीटों पर बीजेपी ने कब्‍जा कर लिया है. 9 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे.

Advertisement
X
सीएम योगी को ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव, केशव प्रसाद मौर्य ने दी जीत की बधाई.
सीएम योगी को ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव, केशव प्रसाद मौर्य ने दी जीत की बधाई.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 36 में 33 विधान परिषद की सीटों पर हासिल की जीत
  • सपा का सफाया, तीन निर्दलियों ने भी दर्ज की जीत

यूपी में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आई बीजेपी ने अब 36 में 33 विधान परिषद की सीटों पर जीत हासिल कर ऊपरी सदन में भी दो तिहाई सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी के पास पहले से 38 सीटें थीं. इनमें से दो लोगों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया था. दोनों विधानसभा जीतकर आए हैं. ऐसे में बीजेपी की सीट 36 रह गई थीं. वहीं यशवंत सिंह को बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाल दिया था. ऐसे में बीजेपी के पास 35 एमएलसी बचे थे. मंगलवार को 33 उम्मीदवारों की जीत के साथ ही यह आंकड़ा अब 68 तक पहुंच गया है.

Advertisement

जुलाई में बीजेपी के खाते में आएंगी और संख्या

जुलाई में जब मनोनीत एमएलसी की संख्या आएगी तब 6 मनोनीत सदस्य बीजेपी और बनाएगी, जिससे उसका आंकड़ा 74 तक चला जाएगा. वहीं विधायकों के वोट से बनने वाले एमएलसी में कुल 13 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 9 सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी को 4 सीटें. बीजेपी लगभग 100 में 80 से ज्यादा सीटें अगले कुछ महीनों में पा जाएगी.

सपा को हो सकता है और सीटों का नुकसान

समाजवादी पार्टी के पास अब 17 विधान परिषद के सदस्य बचे हैं. जुलाई में विधायकों के वोट से जब विधान परिषद के सदस्य चुने जाएंगे तो यह संख्या और भी कम हो सकती है. बीएसपी के पास 2 जुलाई के बाद सिर्फ एक विधान परिषद में सदस्य बचेगा ऐसे में 80 फीसदी सीटें बीजेपी के पास ही होंगी.

Advertisement

इन एमएलसी सीटों पर घोषित हुए नतीजे  

मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्घार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया सीट पर हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement