scorecardresearch
 

UP: इटावा में ना मिला स्ट्रेचर, ना मिली एंबुलेंस, कंधे पर पिता ले गया बेटे का शव

उदयवीर को बेटे के बेजान शरीर को कंधे पर लादे अस्पताल से बाहर जाते देखा गया. इस बीच किसी ने मोबाइल फोन से उदयवीर का वीडियो बना लिया.

Advertisement
X
बेटे को कंधे पर लिए उदयवीर
बेटे को कंधे पर लिए उदयवीर

Advertisement

यूपी के इटावा में एक बाप के अपने बेटे की बॉडी को कंधे पर ढोकर ले जाने की तस्वीर ने यूपी में मेडिकल सुविधाओं की पोल खोल दी है. इटावा के 45 वर्षीय उदयवीर अपने 15 साल के बेटे को अपने कंधे पर ढोकर अस्पताल ले गए. उन्हें न तो स्ट्रेचर की सुविधा मिली और न ही एंबुलेंस.

उदयवीर की बेबसी ने ओडिशा के दाना मांझी की याद दिला दी , जो अपनी पत्नी के शव को अस्पताल से 10 किलोमीटर तक कंधे पर ढोते हुए ले गए थे... ये कहानी देश भर के हिस्से में दोहराई जा रही है.

पेशे से मजदूर उदयवीर ने कहा कि डॉक्टरों ने उनके बेटे पुष्पेंद्र का इलाज करने से मना कर दिया. बता दें कि इटावा का सरकारी अस्पताल यूपी के बेहतरीन अस्पतालों में से एक माना जाता है.

Advertisement

उदयवीर ने कहा, 'डॉक्टरों ने कहा कि उनके बेटे में कुछ नहीं बचा है... उसके पैरों में बस दर्द था. डॉक्टरों ने कुछ मिनट देखा और फिर उसे ले जाने को कह दिया.'

यूपी में फ्री है एंबुलेंस सेवा
इलाज के लिए परेशान उदयवीर बेटे को दो बार गांव से 7 किमी दूर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने न तो उन्हें एंबुलेंस की सुविधा ऑफर की और न ही उसका इलाज किया. बता दें कि गरीबों के लिए यूपी में एंबुलेंस सेवा फ्री है.

इसके बाद उदयवीर को बेटे के बेजान शरीर को कंधे पर लादे अस्पताल से बाहर जाते देखा गया. इस बीच किसी ने मोबाइल फोन से उदयवीर का वीडियो बना लिया. बाद में उसे बाइक से घर ले जाया गया. उदयवीर ने कहा कि किसी ने मुझे नहीं बताया कि बेटे की बॉडी को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है.

जिले के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि लड़के को सोमवार को दोपहर अस्पताल लाया गया, जब उसकी मौत हो गई थी.

'अस्पताल की प्रतिष्ठा को धक्का... एक्शन होगा'
चीफ मेडिकल ऑफिसर राजीव यादव ने कहा, 'मुझे बताया गया कि डॉक्टर्स उस समय एक एक्सीडेंट केस में बिजी थे, लिहाजा वे उदयवीर से यह नहीं पूछ पाए कि बॉडी को ले जाने के लिए एंबुलेंस या ट्रांसपोर्ट की जरूरत है कि नहीं.. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो.. इस मामले में एक्शन लिया जाएगा, क्योंकि इस घटना से अस्पताल की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है और गलती हमारी है.

Advertisement

बता दें कि उसी दिन इसी प्रकार की एक घटना कर्नाटक के अस्पताल में हुई, जहां एक पिता अपने तीन साल के बच्चे को बांहों में लिए इंतजार करता रहा और बाद में उसे दोपहिया पर घर ले गया. अस्पताल प्रशासन ने न तो उसे एंबुलेंस के बारे में बताया और न ही उसकी मदद की.

पिछले साल अगस्त महीने में ओड़िशा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जहां दाना मांझी को अपनी पत्नी के शव को कंधे पर ले जाना पड़ा क्योंकि अस्पताल में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. मांझी के साथ उनकी बिटिया भी पैदल चल रही थी और उसके चेहरे पर दुख और बेबसी के आंसू थे.

Advertisement
Advertisement