scorecardresearch
 

मुलायम ने हटाया पर्दा, सामने थीं मायावती

विधानसभा भवन में पटल कार्यालय के सामने की गैलरी में उत्तर प्रदेश में आज तक जितने मुख्यमंत्री हुए हैं, सबकी ऑयल पेंटिंग्स लगाई गई हैं.

Advertisement
X
आजम खान समेत कई नेता रहे मौजूद
आजम खान समेत कई नेता रहे मौजूद

Advertisement

मुलायम सिंह यादव ने डोर खींची, पर्दा हट गया और सामने थी मुस्कुराती हुई मायावती. बाकी लोग खिलखिलाकर हंस पड़े, लेकिन मुलायम सिंह यादव बस मुस्कुराकर आगे बढ़ गए. मुलायम सिंह के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी वहां मौजूद थे. लेकिन ना तो मुलायम सिंह यादव की मायावती से कोई बात हुई और ना ही मायावती को बुआ कहने वाले अखिलेश यादव कुछ बोले. दरअसल, मायावती असल में नहीं बल्कि आदमकद पेंटिंग के रूप में मौजूद थीं, जिसका पर्दा हटा रहे थे मुलायम सिंह यादव.

अजीत सिंह भी रहे मौजूद
यह रोचक नजारा देखने को मिला सोमवार को लखनऊ उत्तर प्रदेश के विधानसभा भवन में, जहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने पूर्व मुख्यमंत्रियों और पूर्व विधानसभा अध्यक्षों की पेंटिंग्स की गैलरी का उद्घाटन किया. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह भी मौजूद थे.

Advertisement

विधानसभा भवन में पटल कार्यालय के सामने की गैलरी में उत्तर प्रदेश में आज तक जितने मुख्यमंत्री हुए हैं, सबकी ऑयल पेंटिंग्स लगाई गई हैं. यह पेंटिंग उसी क्रम में लगाई गई हैं, जिसमें ये लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. गैलरी के एक किनारे पर राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री नवाब मोहम्मद अहमद सईद खां की पेंटिंग लगी है तो दूसरी तरफ अंत में वर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर लगी है.

इनकी बनी है पेंटिंग
बाकी जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों की पेंटिंग्स लगी हैं, उनमें पंडित गोविंद बल्लभ पंत, डॉ. संपूर्णानंद, चंद्रभानु गुप्त, सुचेता कृपलानी, चौधरी चरण सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, कमलापति त्रिपाठी, हेमवती नंदन बहुगुणा, नारायण दत्त तिवारी, राम नरेश यादव, बनारसी दास, विश्वनाथ प्रताप सिंह, श्रीपति मिश्र, वीर बहादुर सिंह, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, मायावती, रामप्रकाश गुप्त, और राजनाथ सिंह के चित्र क्रम के हिसाब से लगे हैं.

नहीं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री
इसी तरह से विधान भवन के पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा अध्यक्षों की पेंटिंग्स लगाई गई है, जिनका आज अनावरण किया गया. इसमें यूपी के पहले विधानसभा अध्यक्ष सर माइकल कीन तथा सर सीताराम से लेकर मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे की पेंटिंग्स लगी हैं. ऑयल पेंटिंग्स के अनावरण के मौके पर राजनाथ सिंह, मायावती और कल्याण सिंह समेत सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया था. लेकिन इनमें से कोई नहीं आया.

Advertisement
Advertisement