scorecardresearch
 

अखिलेश यादव के करीबियों के घर देर रात तक चली आयकर विभाग की रेड, मिले बेनामी संपत्ति के कागजात

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax) की छापेमारी रविवार की देर रात तक जारी रही. शनिवार की सुबह से शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी रविवार की देर रात तक जारी रही.

Advertisement
X
अखिलेश यादव के करीबियों पर चली IT की रेड
अखिलेश यादव के करीबियों पर चली IT की रेड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल भसीन के दिल्ली स्थित घर पर भी रेड
  • आईटी को मिले बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax raid) की छापेमारी रविवार की देर रात तक जारी रही. ये छापेमारी शनिवार (18 दिसंबर) की सुबह शुरू हुई थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार को आयकर विभाग की एक टीम ने व्यापारी राहुल भसीन के दिल्ली स्थित घर पर भी रेड डाली. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कई बेनामी संपत्तियों के साथ-साथ कंपनियों के भी दस्तावेज मिले हैं. बताया जाता है कि इसे लेकर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी राहुल भसीन से पूछताछ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'टैप हो रहे हमारे फोन, हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं सीएम', IT छापों के बाद बोले अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ओएसडी रहे जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू, राहुल भसीन, मनोज यादव और जगत यादव के घर पर शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी 36 घंटे बाद रविवार की देर रात तक भी जारी रही. रविवार को राहुल भसीन के दिल्ली स्थित आवास पर भी आयकर विभाग की टीम ने छानबीन की. बताया जाता है कि अब तक की जांच में आयकर विभाग को जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू के घर से मिनरल वाटर की कंपनी के दस्तावेज भी मिले हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सपा नेताओं के घर इनकम टैक्स के छापे, अखिलेश बोले- अभी तो ED और CBI भी आएगी

कहा जा रहा है कि इस नई कंपनी के चंद साल में ही करोड़ों रुपये टर्नओवर को लेकर आयकर विभाग छानबीन कर रहा है. साल 2012 में सपा की सरकार आने के बाद से जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू की हैसियत में इजाफा होता चला गया. आयकर विभाग की टीमें नीटू और उसके परिवार के साथ ही करीबी रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई संपत्ति भी खंगाल रही है.

राजीव राय के घर से मिले 76 हजार

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के मऊ और बेंगलुरु स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड खत्म हो गई है. राजीव राय के मऊ स्थित घर से आयकर विभाग को करीब 76 हजार रुपये नकद मिले हैं. इनमें राजीव राय के घर काम करने वाले नौकरों के पास से बरामद रकम भी शामिल है. हालांकि, राजीव राय ने रेड खत्म होने के बाद दावा किया था कि आयकर विभाग की टीम को उनके घर से 15 घंटे की पड़ताल में महज 17 हजार रुपये मिले हैं. 

यूपी चुनाव के बीच हो रही इस कार्रवाई पर सपा ने सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा है कि अजय मिश्र जैसे लोगों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है, जबकि सपा के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों के जरिए डराया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा को जब हार का डर सताता है तो ऐसे ही होता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement