आगामी लोकसभा चुनावों से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती को एक और राहत मिली है. इनकम टैक्स विभाग ने उनके भाई आनंद कुमार के 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट रिलीज कर दिए हैं.
विभाग ने जून में यह भारी भरकम रकम जब्त कर ली थी. लेकिन जांच में इस रकम को कानूनी रूप से सही पाया क्योंकि आनंद ने इस पर टैक्स अदा किया था.
मायावती को हाल ही में दी है CBI ने राहत
अब मायावती के भाई अपने पसंदीदा वेंचर्स में इस रकम को निवेश कर सकेंगे. आनंद कुमार नोएडा और दिल्ली में रजिस्टर्ड करीब दर्जन भर कंपनियां चलाते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में सीबीआई ने भी मायावती के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति का मामला बंद किया था.
जून में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यूपी के मेडिकल कॉलेज, कौशांबी के होटल सहित 27 ठिकानों पर छापे मारे थे. छापे के दौरान असामान्य ट्रांजैक्शन के बारे में पता चला था.
इनकम टैक्स विभाग ने पाया था कि अमित जैन और राकेश जैन नाम के दो शख्स गाजियाबाद में एनएच-24 के पास 60 एकड़ जमीन खरीदने के लिए आनंद कुमार की आड़ में काम कर रहे थे.
एफडी के अगेंस्ट जारी किए थे ड्राफ्ट
400 करोड़ की यह रकम यूको बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर जमा थी. इसी एफडी के आधार पर 9 मई 2013 को अमित जैन और राकेश जैन ने दो ड्राफ्ट जारी किए थे. एक यूनियन बैंक का और एक पंजाब नेशनल बैंक का.
इन ड्राफ्ट्स को दिल्ली हाई कोर्ट में जमा कराया गया क्योंकि उस जमीन पर उसके मालिक ने लोन ले रखा था और आर्थिक तंगी की वजह से चुका नहीं पाया था.
आनंद कुमार से पैसे के स्रोत और होटल के मालिक से संबंध के बारे में स्थिति साफ करने को कहा गया था. हालांकि वह उसी समय से दावा कर रहे थे कि उनके पास काला धन नहीं है. उन्होंने चुकाए गए टैक्स को सबूत के रूप में पेश किया. 4 महीने बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनकी दलीलें मान लीं.