समाजवादी पार्टी के एमएलसी और अखिलेश यादव के करीबी संतोष यादव के घर और दफ्तर पर शनिवार को इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. संतोष यादव पर बड़े पैमाने पर काला धन सफेद करने का आरोप है, खबर लिखते वक्त तक ये छापेमारी जारी थी, कई टीम संतोष यादव के घर और दफ्तर में कागजातों को खंगाल रही है.
आरोप है कि संतोष यादव ने नोटबंदी के बाद अपने मैन पावर एजेंसी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर काला धन को सफ़ेद करने में किया. संतोष की बड़ी सिक्योरिटी एजेंसी है. साथ ही बड़े सरकारी संस्थानों मे मैन पावर सप्लाई का भी बिजनेस है, जिसका इस्तेमाल संतोष यादव ने नोटबंदी के बाद किया.
हजारों कर्मचारियों को इनकी कंपनी ने पुराने नोटों में सैलरी दे डाली. कई शिकायतों के बाद से ही इसपर इनकम टैक्स की नज़र थी. संतोष यादव मुख्यमंत्री के खासमखास लोगो में रहे हैं, यहां तक की उन्हें टीम अखिलेश का अहम हिस्सा भी माना जाता रहा है.