स्वतंत्रता दिवस करीब है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में मदरसों में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के विषय में बच्चों को जानकारी दिए जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि कार्यक्रमों की जानकारी बोर्ड को उपलब्ध करवाई जाएगी.