scorecardresearch
 

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर से चीन ने बनाई दूरी, PAK के स्टॉल पर जबर्दस्त भीड़

ये ट्रेड फेयर देश के दूसरे ट्रेड फेयर से बहुत अलग है. सुविधाओं से लेकर कम कीमत में सामान यहां की खासियत है. खास बात ये ही कि इस बार के ट्रेड फेयर में सुई से लेकर घर तक खरीदा जा सकता है.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर
ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर

Advertisement

ग्रेटर नोएडा में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भारत के सभी राज्यों से लेकर 30 से ज्यादा देशों के प्रोडक्ट्स के स्टॉल लगे हुए हैं. इस ट्रेड फेयर में भारत के तमाम राज्यों की संस्कृति कलाकृतियों में नजर आई. गुजरात से लेकर राजस्थान और जम्मू कश्मीर से लेकर असम हर राज्य के स्टॉल लोगों का ध्यान खींच रहे थे.

खूब लुभा रहे पाकिस्तान के उत्पाद

हैरानी की बात यह है कि विवादों के बावजूद पाकिस्तान के जितने भी स्टॉल हैं, सब में लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई. लोगों को पाकिस्तान के प्रोडक्ट खूब लुभा रहे हैं. पाकिस्तान के स्टॉलों पर कपडों से लेकर पत्थरों की कलाकृतियां लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. लोगों ने बताया कि उन्हें लगता है व्यापार को राजनीति से अलग रखना चाहिए.

ट्रेड फेयर में भाग नहीं ले रहा चीन

Advertisement

आयोजकों ने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन को इस ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने का न्योता भेजा था, लेकिन सीमा पर चल रहे तनाव का असर पड़ता दिख रहा है. यही वजह है कि चीन ने कोई भी विक्रेता यहां नहीं भेजा. आयोजकों ने बताया की वीजा नहीं मिल पाने के कारण चीन के सभी और पाकिस्तान के कई व्यापारी यहां नहीं आ पाए.

इसलिए खास है ये ट्रेड फेयर

रंजीत दास गुप्ता जो कि आयोजक सदस्य हैं, बताते है कि ये ट्रेड फेयर देश के दूसरे ट्रेड फेयर से बहुत अलग है. सुविधाओं से लेकर कम कीमत में सामान यहां की खासियत है. खास बात ये ही कि इस बार के ट्रेड फेयर में सुई से लेकर घर तक खरीदा जा सकता है. आयोजकों को उम्मीद है इस बार का ट्रेड फेयर व्यापार के मामले में उत्तर प्रदेश की छवि भी विदेशों में बेहतर करेगा.

 

Advertisement
Advertisement