राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की आवाज बुलंद की है. गाजियाबाद में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि देश में पैदा होने वाला हर व्यक्ति हिंदू है चाहे वो किसी भी संप्रदाय या जाति हो.
रविवार को दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ की नई नीतियों को साझा किया. अपने संबोधन में भागवत ने 'लव जिहाद' और 'घर वापसी' जैसे ज्वलंत मुद्दों को भी छुआ और स्वयंसेवकों को कहानी के माध्यम से अपनी बात समझाई. भागवत ने स्वयंसेवकों से कहा कि जो भी अपने धर्म से दूर चला गया है उसे संघमय करो और उसके पूर्वजों की कहानी सुनाकर उसे हिंदू बनाओ.
भागवत ने अपने संबोधन के माध्यम से 'घर वापसी' पर मुहर लगा दी. हालांकि उन्होंने स्वयंसेवकों से ये भी अपील की कि वो किसी के साथ जोर-जबरदस्ती ना करें. पाकिस्तान के मुद्दे पर बोलते हुए भागवत ने कहा कि पाकिस्तान को ज्यादा महत्व देने की कोई जरूरत नहीं है.