scorecardresearch
 

UP: भारत-नेपाल बॉर्डर के मदरसों की जांच शुरू, बच्चे उर्दू में बेहतर दूसरे सब्जेट में डब्बा गोल

भारत-नेपाल सोनौली सीमा पर बने मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच करने पहुंची टीम ने बच्चों से बातचीत की. अरबिया अहले सुन्नत मिस्बाहुल ओलूम में पढ़ने वाले बच्चे अरबी, फारसी और उर्दू बहुत ही तेज हैं. मगर, दूसरे विषयों जैसे विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में बच्चों की पढ़ाई का स्तर बहुत ही गिरा हुआ है.

Advertisement
X
अरबिया अहले सुन्नत मिस्बाहुल ओलूम मदरसा में जांच करती टीम
अरबिया अहले सुन्नत मिस्बाहुल ओलूम मदरसा में जांच करती टीम

उत्तर प्रदेश में मदरसों की जांच कराई जा रही है. मकसद है उनकी स्थिति सुधारी जाए और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ आधुनिक शिक्षा भी बच्चों को मिले. इसके तहत बुधवार को महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके में चल रहे मदरसों की भी 12 बिंदुओं के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

भारत-नेपाल सोनौली सीमा के पास सुकरौली में मान्यता प्राप्त मदरसा अरबिया अहले सुन्नत मिस्बाहुल ओलूम चल रहा है. यहां जांच करने पहुंची टीम ने पाया कि अरबी, फारसी और उर्दू में यहां पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा है. हालांकि, दूसरे विषयों जैसे विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में बच्चों की पढ़ाई का स्तर बेहद खराब है.

मदरसा संचालक से बात करती टीम

जांच अधिकारियों ने बच्चों की आधुनिक शिक्षा की बदतर स्थिति को देखते हुए शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा पर जोर देने की नसीहत दी. साथ ही पढ़ाई के स्तर और बेहतर करने को कहा. अधिकारियों का कहना है कि सभी मदरसों की जांच कर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी.

अधिकारियों का कहना है कि महराजगंज जनपद में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 205 है. इसके साथ ही गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या भी बहुत है. ऐसे मदरसों की जांच की जा रही है. इसमें मुख्य रूप से मदरसे की स्थापना, आय के स्रोत, शिक्षकों की संख्या सहित बच्चों के पढ़ाई का स्तर क्या है, यह जानकारी लेने के बाद रिपोर्ट बनाई जाएगी.

Advertisement

इन 12 बिंदुओं पर हो रही मदरसों की जांच

  • मदरसे का नाम
  • मदरसे को संचालित करने वाली संस्था
  • स्थापना वर्ष
  • मदरसे की अवस्थिति का संपूर्ण विवरण (निजी अथवा किराए का भवन)
  • क्या मदरसे का भवन छात्र छात्राओं के लिए उपयुक्त है? (सुरक्षित भवन/ पेयजल/ फर्नीचर/ विद्युत आपूर्ति/ शौचालय आदि)
  • मदरसे में पढ़ रहे छात्र छात्राओं की कुल संख्या कितनी है?
  • मदरसे में कुल शिक्षकों की संख्या कितनी है?
  • मदरसे में लागू पाठ्यक्रम क्या है?
  • मदरसे की आय का स्रोत क्या है?
  • क्या इन मदरसों में पढ़ रहे छात्र छात्राएं किसी और शिक्षण संस्थान स्कूल में नामांकित हैं?
  • क्या किसी गैर सरकारी संस्था या समूह से मदरसे की संबद्ध हैं? अगर हां तो विवरण देना होगा.
  • अभियुक्ति.

 

Advertisement
Advertisement