भारतीय वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के चलते गुरुवार को उसे उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आपात स्थिति में उतारा गया. यह हेलीकॉप्टर बरेली से गाजियाबाद के हिंडन जा रहा था.
पुलिस के अनुसार, अमरोहा के थाना आदमपुर के छपना गांव में दिन में करीब एक बजे इंडियन एयरफोर्स के एक हेलिकॉप्टर की कुछ तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह हेलिकॉप्टर बरेली से गाजियाबाद हिंडन जा रहा था. इसे ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए हैं.
हेलिकॉप्टर संख्या जेट आई 834 में स्क्वाड्रन लीडर एम विघ्नेश के साथ फ्लाइंग लीडर अजय सिंह डेनियल व एलएसी रियु सूदन सवार थे. कंट्रोल को सूचना दे दी गई है. गांव में हेलिकॉप्टर उतरने के बाद वहां पर काफी भीड़ भी इकट्ठी हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.
-इनपुट: IANS