ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह वायुसेना के विमान की लैंडिंग कराई गई. यह लैंडिंग पहले से तय अभ्यास कार्यक्रम के तहत कराई गई.
इंडियन एयरफोर्स का विमान मिराज 2000 मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह 6.45 पर लैंड हुआ. इमरजेंसी लैंडिंग के ट्रायल के तहत हाईवे पर विमान की सफल लैंडिंग कराई गई. आगे देखिए कैसे हाईवे पर उतरा एयरफोर्स का विमान.
Trial run for an Air Force aircraft landing carried out on Yamuna Expressway (UP) https://t.co/HlaL81i9NF
— ANI (@ANI_news) May 21, 2015
वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी. यह यमुना एक्सप्रेस हाइवे पर पहली विमान लैंडिग है.पिछले कुछ दिनों से वायुसेना अपने लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमानों को किसी आपात स्थिति में हाइवे पर उतारने का अभ्यास कर रही है. दो दिन पहले सैफई में भी हाइवे पर मिराज- 2000 लड़ाकू विमान उतरा था.
अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों की तर्ज पर भारतीय वायुसेना युद्ध और किसी आपदा के समय हाइवे पर विमान उतारने का अभ्यास कर रही है.