scorecardresearch
 

एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटा वायुसेना का विमान UP के बागपत में क्रैश

आपको बता दें कि 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे मनाया जाता है. इस दौरान वायुसेना के कई विमान अपने करतब दिखाते हैं.

Advertisement
X
बागपत में क्रैश हुआ विमान (फोटो- अरविंद ओझा, aajtak.in)
बागपत में क्रैश हुआ विमान (फोटो- अरविंद ओझा, aajtak.in)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार सुबह वायुसेना का एक छोटा विमान क्रैश हो गया. इसमें दो पायलट सवार थे. हादसे के बाज दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

इस विमान ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन बागपत में ये विमान क्रैश हो गया. ये विमान बागपत के खेतों वाले इलाके में क्रैश हुआ है. ये प्लेन एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटा था. इस हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement